नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने होली को बेरंग और ईद को फीका करने के बाद अब जन्माष्टमी के त्योहार की भी रौनक छीन ली है. जन्माष्टमी पर मंदिरों में खासा रौनक देखने को मिलती थी.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा लाइव प्रसारण गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आती थी. लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर रौनक तो है लेकिन श्रद्धालु मायूस हैं. पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. बुधवार को यानी आज जन्माष्टमी के त्योहार पर गाजियाबाद के इस्कॉन मंदिर में आरती के बाद भजन किया गया. मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर पुजारी भक्ति में लीन होकर झूम उठे.
सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण
कोरोना के चलते मंदिर में केवल वहां मौजूद आचार्य और पुजारियों द्वारा ही पूजा-अर्चना की जा रही है. जबकि भक्त इस्कॉन मंदिर में हो रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के जरिए देख सकते हैं. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है. श्रद्धालु घरों में रहकर इस्कॉन मंदिर में हो रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन कर सकें. इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
श्रद्धालुओं में छायी निराशा
भले ही मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद है, लेकिन मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भक्त बाहर से ही मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते भक्त मंदिर में अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर भक्तों में काफी निराशा है.