नई दिल्ली/गाजियाबाद: चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय शहीदों की शहादत को लेकर मुरादनगर जमीअत उलेमा हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान ने ईटीवी भारत सा बात की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गद्दार चीन ने हमारे देश के बीच सैनिकों को शहीद किया है, इसको लेकर वह प्रधानमंत्री से अपील करना चाहते हैं कि इस धोखेबाज चीन ने बदला लिया जाए,20 सैनिकों के बदले में उसके 2000 सैनिक मारे जाएं.
जमीयत उलेमा ए हिंद की अपील- गद्दार चीन को सबक सिखाए सरकार - गाजियाबाद
चीन के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद का गुस्सा फूट पड़ा है, मुरादनगर जमीयत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान का कहना है कि सरकार को गद्दार चीन को सबक सिखाना चाहिए और 20 के बदले में कम से कम 2000 सैनिक मारने चाहिए.
मौलाना मोहम्मद रिजवान
इसके साथ ही जमीअत उलेमा हिंद के नगर अध्यक्ष का कहना है कि अगर कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाता है, तो उसका बदला फौरन लेना चाहिए, अगर कोई भी देश हमारे देश की जमीन पर नाजायज कब्जा करता है, तो उसकी आंख निकाल लेनी चाहिए. इसके साथ ही उनका कहना है कि शहीद सैनिकों की माता-बहनों और देशवासियों को जब भी सुकून मिलेगा जब चीन से बदला ले लिया जाएगा.