दिल्ली

delhi

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भयंकर जाम, सिर्फ जरूरी सेवाओं को परमिशन

By

Published : Jun 3, 2020, 11:45 AM IST

दिल्ली की तरफ से बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जिसके बाद गाजियाबाद-दिल्ली की सीमा पर भयंकर जाम लग गया है. सिर्फ उन्हीं वाहनों को जाने की अनुमति है, जो जरूरी सेवा या सप्लाई से जुड़े हुए हैं.

jam on the Delhi-Ghaziabad border
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भयंकर जाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा पर भयंकर जाम लग गया है. दिल्ली की तरफ से बॉर्डर को सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस हर एक वाहन चालक से संबधित दस्तावेज देख रही है. गाजियाबाद से दिल्ली जाकर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग जाम की वजह से आज ऑफिस भी नहीं जा पाए.

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भयंकर जाम



यूपी गेट पर हर एक वाहन चेक

भीषण गर्मी में दिल्ली और यूपी की सीमा सील होने के बाद यूपी गेट पर हर एक वाहन की चेकिंग की जा रही है, पुलिस हर एक वाहन को गहनता से चेक कर रही है, जिसकी वजह से बॉर्डर पर जाम लग रहा है. कई लोग जाम से परेशान होकर वापिस यूपी की सीमा में ही लौट गए.



आज पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है कि सिर्फ वही वाहन जाएंगे, जो जरूरी सेवा या सप्लाई से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा किसी भी वाहन चालक को दिल्ली में नहीं जाने दिया जाएगा. जिससे परेशानी बढ़ गई है, जो लोग दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं उनको भी काफी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details