नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर क्षेत्र में जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. इसको लेकर टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट का आरोप है कि सीवर डालने के काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी वजह से अभी से ही सीवर के मैन होल के ढक्कन के सरिये दिखाई देने लगे हैं. ट्रस्ट ने ये भी कहा कि सीवर के मैनहोल ऊंचे करके लगाए गए हैं, जिससे कि हादसा हो सकता है. इसलिए आज निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही पर रोक लगाने के लिए टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्य मोदीनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जल निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की.
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा दीपा त्यागी ने बताया कि निर्माणाधीन सीवर डालने के काम में सीवर के ढक्कन अभी से खराब हो गए हैं. जिनमें से सरिये बाहर निकल रहे हैं. क्योंकि उनके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.