नई दिल्ली/ गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने बहुचर्चित ईरानी गैंग के ग्वाला यूनिट कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है.
ईरानी गैंग का कमांडर अरेस्ट, 100 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम - hundred incident done commander
गाजियाबाद में पुलिस ने ईरानी गैंग के ग्वाला यूनिट कमांडर को गिरफ्तार कर लिया. पकडा़ गया आरोपी सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है.
100 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम
गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मी द्वारा अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया गया.
हाल ही में साहिबाबाद थाना इलाके में हुई ढाई लाख रुपये की लूट में भी धर्मवीर सिंह शामिल था.
गैंग के दूसरे साथी अभी भी सक्रिय
ईरानी गैंग की ग्वाला यूनिट के कमांडर की गिरफ्तारी गाजियाबाद पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है लेकिन इस गैंग के दूसरे साथी अभी भी दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हैं जिनको पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.