नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 80% से अधिक लाभ बांग्लादेशी और रोहिंग्या द्वारा प्राप्त किए जाने का दावा किया था, जिसके मद्देनजर भाजपा विधायक नंदकिशोर ने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा था.
विधायक ने पत्र में उक्त डाटा पिछले साढे चार वर्षों में डूडा द्वारा अनुकूल होने का जिक्र किया. पत्र में डूडा के अधिकारी व कर्मचारियों पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से मिलीभगत एवं मोटी रिश्वत लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर योजना का लाभ प्राप्त करवाने का आरोप भी लगाया. साथ ही विधायक ने पत्र में डूडा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की.
पीएम आवास योजना में जांच शुरू ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: ऑनलाइन जमा कर सकते हैं संपत्ति कर, करदाताओं को मिलेगी 20% की छूट
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: जिन परिवारों ने कोरोना में खोया अपना सदस्य, उनसे संपत्ति कर नहीं वसूलेगा निगम
नगर आयुक्त और डूडा के परियोजना निदेशक (Project Director) महेंद्र सिंह तंवर ने कहा की विधायक द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने के बाद मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. केवल लोनी ही नहीं बल्कि पूरे जिले में बीते चार साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है उनका सत्यापन कराया जा रहा है. जांच में अगर किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.