दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पर लहराया गया उल्टा झंडा - स्वतंत्रता दिवस

जनपद गाजियाबाद के सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में उल्टा तिरंगा फहराया गया है. जोकि पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है.

Inverted tricolor hoisted at Government Homeopathic Hospital in Saidpur Husainpur village Ghaziabad
सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में उल्टा झंडा फहराने से लोगों में रोष

By

Published : Aug 15, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज संपूर्ण भारत में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. तिरंगा फहराया जाना हमारे देश के गौरव की बात होती है. लेकिन वहीं दूसरी ओर जनपद गाजियाबाद के सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पर उल्टा झंडा फहराया गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि यह होम्योपैथिक चिकित्सालय लगभग 2 से 3 साल से बना हुआ है. जिसका आज तक ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं मिला है. लेकिन वहीं दूसरी ओर आज यहां पर उल्टा तिरंगा फहराया गया है. उल्टा झंडा फहराने के बाद बाहर मेन गेट पर ताला लगा कर चले गए हैं. जिससे कि वह इसको सीधा भी नहीं कर सकते हैं.
सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में उल्टा झंडा फहराने से लोगों में रोष

ग्रामीणों में आक्रोश

सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव के ग्रामीण ने बताया कि आज उनके गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इसमें वह ध्वजारोहण कर वापस अपने घर आ रहे थे. स्कूल के पास रास्ते में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय है. जहां उन्होंने देखा कि वहां पर विवाद हो रहा है, क्योंकि हमारा राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लटकाया हुआ है. इसमें हरा रंग ऊपर और केसरिया रंग नीचे की ओर था. जिसको देखकर ग्रामीणों में आक्रोश था. यह हमारे देश का अपमान है और जहां डॉक्टर रहते है, जोकि पूर्ण रूप से शिक्षित है. उनके द्वारा ऐसा काम किया गया है.

घंटो तक लटका रहा उल्टा तिरंगा

इस मामले को लेकर उन्होंने जब संबंधित अधिकारी से बाद की गई तो वह इससे पल्ला झाड़ते दिखाई दिए. उनका कहना है कि हमको नहीं मालूम उल्टा तिरंगा किसने फहराया है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details