रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार होगी आगे की रणनीति: राकेश टिकैत - गाजियाबाद रेल रोको आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचित में बताया कि अगर रेल रोको आंदोलन से समाधान नहीं निकला तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
![रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार होगी आगे की रणनीति: राकेश टिकैत sanyukt Kisan Morcha calls for Rail Roko movement in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13384765-thumbnail-3x2-news.jpg)
नई दिल्ली/गाजियाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है.
इसके तहत आज देश भर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएंगी. हालांकि किसान संगठनों ने आज के रेल रोको आंदोलन के लिए पहले से एलान कर रखा है, लेकिन रविवार को रोहतक में किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने कहा कि सभी किसान भाई स्टेशनों के पास जाकर ट्रेनें रोकेंगे. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.