नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिले में इंटरनेशनल शूटर शहजार रिजवी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एयर बैग की वजह से उनकी जान बच गई. मामला गाजियाबाद में नेशनल हाईवे नौ का है. इंटरनेशनल शूटर शहज़ार रिजवी मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे. कार ड्राइवर चला रहा था. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी नेशनल हाईवे नौ पर विजय नगर थाना क्षेत्र में पहुंची तो पीछे से ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में कार डिवाइडर से जा टकराई, लेकिन इस दौरान गाड़ी के एयर बैग खुल गए, जिसके चलते शहजार रिजवी की जान बच गई. ड्राइवर भी बाल-बाल बच गया. मौके से ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है.
बाल-बाल बचे इंटरनेशनल शूटर शहजार रिजवी, जानिए कैसे हुआ हादसा - International Shooter Ghaziabad
शनिवार को गाजियाबाद में इंटरनेशनल शूटर शहज़ार रिजवी की कार एक बड़े हादसे के शिकार होने से बच गई. एयर बैग की वजह से उनकी जान बच गई.
शहजार रिजवी इंटरनेशनल शूटिंग खिलाड़ी हैं और देश के लिए कई इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके हैं. शूटिंग वर्ल्ड कप में भी शहजार ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले में बताया है कि जांच पड़ताल की जा रही है और ड्राइवर की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. शक है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में रहा होगा जिसके चलते हादसा हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप