नई दिल्ली: गाजियाबाद के राजनगर स्थित आईएमटी कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया. प्रेरणा दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच शामिल हुई. वहीं प्रेरणा दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में हुआ.
मुख्य अतिथि डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि महिलाओं को गर्व होना चाहिए कि वह महिला है, महिलाएं जीवन में रंग भरने का काम करती हैं. इसी प्रकार ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाएं एक दिन अपने गौरव की गाथा लिखेंगे. उन्होंने आव्हान किया कि प्रेरणा दिवस में उपस्थित सभी समूह की महिलाएं अपने आसपास की अन्य गरीब महिलाओं को समूह से अवश्य जोड़ेंगे, जिससे ग्राम समृद्ध हो सके.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि पुरुष के सक्षम होने से कहीं अधिक विकास महिलाओं के सक्षम होने से है. प्रेरणा दिवस में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बढ़-चढ़कर के किए गए भागीदारी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह योजना भारत की सबसे बड़ी और विशेष योजना साबित होगी.