दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: IMT राजनगर में किया गया प्रेरणा दिवस का आयोजन - आईएमटी कॉलेज राजनगर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि पुरुष के सक्षम होने से कहीं अधिक विकास महिलाओं के सक्षम होने से है. प्रेरणा दिवस में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बढ़-चढ़कर के किए गए भागीदारी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह योजना भारत की सबसे बड़ी और विशेष योजना साबित होगी.

Inspiration Day organized in IMT Rajnagar Ghaziabad
IMT राजनगर

By

Published : Jan 17, 2020, 11:32 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के राजनगर स्थित आईएमटी कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया. प्रेरणा दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच शामिल हुई. वहीं प्रेरणा दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में हुआ.

IMT राजनगर में किया गया प्रेरणा दिवस का आयोजन

मुख्य अतिथि डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि महिलाओं को गर्व होना चाहिए कि वह महिला है, महिलाएं जीवन में रंग भरने का काम करती हैं. इसी प्रकार ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाएं एक दिन अपने गौरव की गाथा लिखेंगे. उन्होंने आव्हान किया कि प्रेरणा दिवस में उपस्थित सभी समूह की महिलाएं अपने आसपास की अन्य गरीब महिलाओं को समूह से अवश्य जोड़ेंगे, जिससे ग्राम समृद्ध हो सके.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि पुरुष के सक्षम होने से कहीं अधिक विकास महिलाओं के सक्षम होने से है. प्रेरणा दिवस में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बढ़-चढ़कर के किए गए भागीदारी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह योजना भारत की सबसे बड़ी और विशेष योजना साबित होगी.


1000 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया
प्रेरणा दिवस के कार्यक्रम में लगभग 1000 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों, कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला वाहन चालक को हरी झंडी दी गई.


ये हुए शामिल
प्रेरणा दिवस पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुधा कुमारी, जिला विकास अधिकारी बीसी त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि भूषण, जिला मिशन प्रबंधक स्मिता शिवदरे, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details