दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर दरोगा ने खुद काटा अपना चालान - यूपी पुलिस

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मास्क नहीं पहनने पर दरोगा का चालान कर दिया गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

inspector cut his challan for not wearing mask
दरोगा ने खुद काटा अपना चालान

By

Published : Jun 9, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मास्क नहीं पहनने पर दरोगा का चालान कर दिया गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन मसूरी इलाके के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन वहां पर उन्होंने दरोगा जसवंत सिंह को बिना मास्क के देखा. इसके बाद दरोगा से कहा कि उनका चालान होगा.

खास बात ये है कि दरोगा जसवंत ने खुद चालान के दस्तावेज में अपना नाम भरा और 100 रुपये का चालान कटवाया. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मास्क नहीं पहनने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

दरोगा ने खुद काटा अपना चालान
दिए गए 2 मास्कदरोगा जसवंत ने खुद अपना चालान काटा और उसके बाद पुलिस अधिकारियों की तरफ से उन्हें 2 मास्क भी दिए गए. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका चालान होगा. चालान के बाद उसे 2 मास्क को दिए जाएंगे. ये सिर्फ पहली बार के लिए है. अगली बार गलती करने पर चालान की रकम पहले के मुकाबले काफी ज्यादा हो सकती है. इसलिए घर से मास्क पहनकर निकलें.
एसएसपी का ट्वीट
पुलिस कर्मियों को भी अधिकारी यही समझा रहे हैं कि मास्क नहीं पहनने पर उनपर भी कार्रवाई हो सकती है.
चालान की कॉपी
वसूला गया लाखों का जुर्माना

हाल के दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने वालों पर लगातार जुर्माना हुआ है. ये रकम लाखों रुपये में पहुंच गई है. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद कुछ लोगों पर असर नहीं पड़ा है. बॉर्डर पर भी वाहनों की आवाजाही के बीच नजर रखी जा रही है, कि चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया है या नहीं.

पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि मास्क पहनना अपनी रोजमर्रा की बुनियादी आदतों में शामिल करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details