दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक मामला सामने आया है. जहां पर एक दरोगा ने महिला कॉन्स्टेबल से किसी तरह से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया. आरोप है कि इसके बाद महिला के साथ बार-बार रेप किया गया.

महिला कांस्टेबल ने लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Jul 22, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक दारोगा पर महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा है. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी को दी है. जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

महिला कांस्टेबल ने लगाया गंभीर आरोप

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से सामने आया है. जहां पर एक दारोगा ने महिला कांस्टेबल से किसी तरह से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया. आरोपी दरोगा ने खुद के बारे में बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. इसके बाद सहानुभूति हासिल करने के बाद महिला के साथ रेप किया गया. महिला कांस्टेबल ने अपने ही महकमे को शिकायत देने की कोशिश की लेकिन महकमे ने नहीं सुनी. इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी को दी गई. एसएसपी सुधीर कुमार ने शुरुआती जांच के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.

Last Updated : Jul 22, 2019, 9:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details