नई दिल्ली/ गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक दारोगा पर महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा है. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी को दी है. जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.
गाजियाबाद: महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप - molestation
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक मामला सामने आया है. जहां पर एक दरोगा ने महिला कॉन्स्टेबल से किसी तरह से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया. आरोप है कि इसके बाद महिला के साथ बार-बार रेप किया गया.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से सामने आया है. जहां पर एक दारोगा ने महिला कांस्टेबल से किसी तरह से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया. आरोपी दरोगा ने खुद के बारे में बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. इसके बाद सहानुभूति हासिल करने के बाद महिला के साथ रेप किया गया. महिला कांस्टेबल ने अपने ही महकमे को शिकायत देने की कोशिश की लेकिन महकमे ने नहीं सुनी. इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी को दी गई. एसएसपी सुधीर कुमार ने शुरुआती जांच के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.