नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में वकीलों ने जमकर हंगामा किया. ड्यूटी पर तैनात दारोगा से एक वकील की कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला बढ़ गया. इसके बाद वहां जमा हुए वकीलों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह दारोगा ने पुलिस चौकी के कमरे में खुद को कैद करके अपनी जान बचाई.
वकीलों का आरोप है कि दारोगा ने किसी बात को लेकर उनसे बदसलूकी और गाली-गलौच की. गुस्साए वकीलों ने चौकी को घेर लिया. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. आनन-फानन में तीन थानों की फोर्स मौके पर बुलानी पड़ी.