नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. वीवीआईपी सोसाइटी के 14वें फ्लोर से, 6 साल का मासूम बच्चा नीचे गिर गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा बालकनी में रखे हुए किसी सामान के ऊपर चढ़कर, बालकनी से नीचे झांक रहा था. उसी दौरान ये हादसा पेश आया.
14वें फ्लोर से गिरा मासूम, मौत एक भूल ने छीन ली मासूम की जिंदगी
घटना से पहले बच्चे के पिता घर में मौजूद थे. लेकिन बच्चे ने उनसे कुछ खाने की डिमांड की. बच्चे के पिता खाने का सामान लेने के लिए बिल्डिंग से नीचे की तरफ आए. लेकिन उनसे गलती ये हो गई कि वो बालकनी का दरवाजा बंद करना भूल गए. बस इसी दौरान बच्चा बालकनी में चला गया और हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. हाई राइज बिल्डिंग में इस तरह के हादसे पहले भी होते रहे हैं. एक बार फिर इस हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया है.
ऊंची इमारतों में रहने वाले रहें सतर्क
गाजियाबाद को हॉट सिटी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर इंदिरापुरम और राज नगर एक्सटेंशन इलाके में ऊंची इमारतें हैं. लेकिन यह ऊंची इमारतें कई बार लोगों के लिए मौत का सबब बन चुकी है. इनमें मुख्य रूप से शिकार बच्चे हो जाते हैं. माता-पिता को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जब ऐसे हादसे होते हैं, यह सलाह हर बार दी जाती है. लेकिन न जाने क्यों पेरेंट्स भूल कर बैठते हैं और मासूमों को खो बैठते हैं.