नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए मोबाइल पर आने वाली कॉलर ट्यून लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. गाजियाबाद के लोगों का कहना है कि जिसे भी फोन कर रहे हैं, यही ट्यून सुनाई दे रही है. इसमें कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं.
साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित टोल फ्री नंबर भी बताया जा रहा है. बताये गए टोल फ्री नंबर पर तुरंत हेल्प मिल रही है.
हिंदी और इंग्लिश में जानकारी
कॉलर ट्यून में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में जानकारी दी जा रही है. जिससे सभी को सुविधा मिल रही है. लोगों का कहना है कि यह कॉलर ट्यून जागरूकता के लिए सबसे व्यापक साधन साबित हो रही है.