नई दिल्ली/गाजियाबाद:चुनाव आयोग की सख्ती के बाद ऐसे प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक हो गए हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद में अगर बात करें तो सबसे पहला नाम अमरपाल शर्मा का है. अमरपाल शर्मा साहिबाबाद में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के प्रत्याशी हैं. उन पर 10 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं, जिनकी लिस्ट भी हमारे पास है. उन पर धारा 302, 307 और रंगदारी तक के मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, पूछने पर वह खुद को बेकसूर बताते हैं और कहते हैं कि सभी मुकदमे राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज किए गए थे.
वहीं, इस कड़ी में दूसरा नाम भी समाजवादी पार्टी के ही प्रत्याशी का है, जिनका नाम है विशाल वर्मा. यह भी समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गाजियाबाद शहर सीट के प्रत्याशी हैं. इनपर पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज है. विशाल वर्मा कहना है कि पारिवारिक झगड़े के दौरान उन पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, तीसरे प्रत्याशी भी आरएलडी और सपा गठबंधन से आते हैं. नाम है मदन भैया, जिन्हें 90 के दशक में बाहुबली भी कहा जाता था. बाहुबली मदन भैया से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाहुबली होना कोई गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझ पर दो मुकदमे है, जिसमें से एक में चार्ज फ्रेम नहीं हुए हैं. इन्हीं साहब बाहुबली मदन भैया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी निशाना साधा था.
इसे भी पढ़ें:अपर्णा यादव के भाजपा में आने पर बोले सुनील शर्मा- उनको भी पता है कि यहां बेटियां सुरक्षित हैं