दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रेकी कर चुराते थे दोपहिया वाहन, चढ़े पुलिस के हत्थे - चोरी की बुलेट बरामद

गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्र के मुताबिक पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था.

रेकी कर चुराते थे दोपहिया वाहन

By

Published : Nov 8, 2019, 10:07 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने दोपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 5 मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं. दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. एसपी सिटी मनीष मिश्र के मुताबिक इंदिरापुरम पुलिस ने साईं मंदिर, अभय खंड के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान गोलू निवासी मकनपुर व चांद निवासी भोवापुर के रूप में हुई.

सस्ते दामों में बेचते थे बाइक
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बुलेट सहित पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. इनमें दिल्ली से चोरी हुईं मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं. पुलिस की माने तो पकड़े गए चोर रेकी कर दोपहिया वाहन चुराते और उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details