नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. आरोपी हरियाणा से शराब तस्करी कर गाजियाबाद में सप्लाई करता था.
इंदिरापुरम पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार एएसपी केशव कुमार ने बताया कि अवैध रूप से शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इंदिरापुरम क्षेत्र से पुलिस ने विशाल नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से तस्करी कर लाई जा रही शराब की 76 पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि विशाल ने अपने छोटे ट्रक की बॉडी के फर्श के हिस्से को कटवाकर उसमें बॉक्स बनवा रखा था.
इसी बॉक्स में शराब की पेटियां छिपाकर तस्करी की जाती थी. तस्कर हरियाणा के बल्लभगढ़ से शराब तस्करी कर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था.