दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इंदिरापुरम: डिलीवरी ब्वायज के बैग से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश - ई-कॉमर्स कंपनी डिलीवरी ब्वाय बैग्स

इंदिरापुरम पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों को चूना लगाने वाले चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. दरअसल, डिलीवरी ब्वॉय के पास एक बड़ा बैग होता है. जब वह डिलीवरी करने के लिए जाता है तो वह बैग बाइक पर ही टंगा रहता है. उसी दौरान आरोपी उस बैग से डिलीवरी का सामान चोरी कर लेते थे.

Indirapuram police arrest gang members who steal from e commerce company delivery boy bags
इंदिरापुरम पुलिस डिलीवरी ब्वाय बैग चोरी इंदिरापुरम डिलीवरी ब्वाय बैग चोर गिरफ्तार इंदिरापुरम ई-कॉमर्स कंपनी डिलीवरी ब्वाय बैग्स ई-कॉमर्स कंपनी डिलीवरी ब्वाय बैग्स चोरी

By

Published : Nov 2, 2020, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों को चूना लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक युवती और तीन युवक शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी ऑनलाइन कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉयज को निशाना बनाते थे. डिलीवरी ब्वॉय बाइक पर बाकी सामान छोड़ कर जैसे ही डिलीवरी करने जाता था, उसी वक्त आरोपी बाइक पर रखा हुआ उसका सामान गायब कर देते थे. इस काम में आरोपी युवती मुख्य भूमिका निभाती थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देतीं सीओ
फर्जी बिल बनाकर दुकानदारों को बेचते थे माल

आरोपी चोरी किए गए माल का फर्जी बिल बनाकर दुकानदारों को बेच दिया करते थे. इन आरोपियों के पास से कई महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जो इन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के बैग में से चोरी किए थे. हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन से डिलीवरी ब्वॉय की बाइक से चोरी का CCTV फुटेज भी सामने आया था. उसमें भी कुछ चोरों को देखा गया था.


ई-कॉमर्स कंपनियों ने दर्ज कराईं शिकायतें

ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े वेंडर्स की लगातार शिकायतें आ रही थीं कि उनका माल चोरी हो रहा है. डिलीवरी ब्वॉय के पास एक बड़ा बैग होता है. जब वह डिलीवरी करने के लिए जाता है तो वह बैग बाइक पर ही टंगा रहता है. पकड़े गए आरोपी ऐसे डिलीवरी ब्वॉय को चिन्हित करते थे. जैसे ही डिलीवरी ब्वॉय तीसरी या चौथी मंजिल पर सामान देने जाता है, उस वक्त का फायदा उठाकर आरोपी बैग काटकर चोरी कर लेते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details