नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे के सेवादारों ने अब तक करीब 4000 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचा ली है. 23 अप्रैल को गुरुद्वारे ने मुफ्त ऑक्सीजन लंगर की सुविधा शुरू की थी. गुरुद्वारे से शुरू की गई इस सेवा ने वरदान का काम किया है. दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी यहां पर वह मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें कहीं ऑक्सीजन, बेड नहीं मिल पा रहा था.
गुरुद्वारे में सेवा और प्रार्थना से काफी मरीजों को ऑक्सीजन देकर वापस भेजा गया है. जिनकी हालत में काफी सुधार भी देखने को मिल रहा है. यही नहीं गुरुद्वारे में अब जर्मनी से भी ऐसी ऑक्सीजन मशीनें मंगवाई गई हैं, जिनसे एक साथ 16 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है. रोजाना यहां करीब 500 मरीज पहुंच रहे हैं. मौके पर ही मरीजों को ऑक्सीजन किट लगाकर सांसे प्रदान की जाती है. जब तक मरीज का ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं हो जाता, तब तक गुरुद्वारे के सेवादार मरीज की सेवा में लगे रहते हैं. गुरुद्वारे के बाहर टेंट लगाकर इसे मिनी ऑक्सीजन हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में गुरुद्वारा ने लगाया ऑक्सीजन का लंगर, बचाई कई लोगों की जान
नई मशीनों से हो रही सामूहिक मदद