दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: इंदिरापुरम गुरुद्वारा और खालसा हेल्प संस्था घर-घर पहुंचा रही है इम्युनिटी बूस्टर दवा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारे की तरफ एक ऐसी पहल की गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाई जा सके. गुरुद्वारे में काम करने वाली खालसा हेल्प संस्था ने मेडिसिन कैंप की शुरुआत की है.

Indirapuram Gurdwara and Khalsa Help Institution increasing immunity for people in ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Jul 12, 2020, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारे की तरफ एक ऐसी पहल की गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाई जा सके. गुरुद्वारे में काम करने वाली खालसा हेल्प संस्था ने मेडिसिन कैंप की शुरुआत की है.

गुरुद्वारा और खालसा हेल्प संस्था बढ़ा रहे लोगों की इम्युनिटी


घर-घर जाकर दी जा रही दवाइयां

इस कैंप से लोगों को ऐसे विटामिन की दवाइयां मुफ्त में दी जा रही हैं, जिससे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. खालसा हेल्प की टीम जगह-जगह जाकर लोगों के घरों में भी ये दवाई उपलब्ध करा रही है. गाजियाबाद के अलावा, दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में खालसा हेल्प की टीम जा रही है और विटामिन वाली दवाई वितरित कर रही है. डॉक्टर बताते हैं कि रोग से लड़ने की क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ने से कोरोना पास भी नहीं आएगा.


मार्च से लगातार वितरित कर रहे राशन

गुरुद्वारा समिति और खालसा हेल्प संस्था लगातार मिलकर, मार्च महीने से ही जरूरतमंदों को राशन और खाना उपलब्ध करा रहे हैं. घर-घर जाकर भी यह सुविधा जरूरतमंदों को दी जा रही है. इसके अलावा रसोई गैस और सिलेंडर तक का इंतजाम जरूरतमंदों के लिए खालसा हेल्प टीम ने किया है. इस तरह की संस्थाओं और धार्मिक स्थलों से हो रहा यह कार्य वाकई काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details