दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

IMA की हड़ताल का गाजियाबाद में असर, प्राइवेट डॉक्टर की ओपीडी सेवाएं बंद - प्राइवेट डॉक्टर ओपीडी सेवा बंद आईएमए हड़ताल

IMA की हड़ताल का गाजियाबाद में असर देखने को मिला है. प्राइवेट डॉक्टर की ओपीडी सेवाएं बंद हैं. जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

indian medical association strike effects in ghaziabad
IMA की हड़ताल का गाजियाबाद में असर

By

Published : Dec 11, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल का असर गाजियाबाद में भी पड़ रहा है. जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टर्स ने आज ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मरीजों के टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं.

IMA की हड़ताल का गाजियाबाद में असर
गाजियाबाद के सीनियर डॉक्टर राकेश पोद्दार का कहना है कि सर्जरी को लेकर सरकार नई पॉलिसी ला रही है. उससे डॉक्टर्स नाराज हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि यह हड़ताल फिलहाल सांकेतिक है और किसी भी इमरजेंसी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. IMA अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहता है बस इसलिए ही हड़ताल का आह्वान किया गया है.

सरकारी अस्पताल में सेवाएं चालू
भले ही प्राइवेट डॉक्टर ओपीडी सेवाएं नही दे रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में सभी तरह की सेवाएं पूरी तरह से बहाल हैं. इसलिए ज्यादातर मरीज सरकारी अस्पतालों की तरफ जा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का भी कहना है कि किसी भी मरीज को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details