नई दिल्ली/गाजियाबाद :भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान रविवार को 168 यात्रियों को अफगानिस्तान से इवेक्युएट करके भारत लाया, जिनमें 107 भारतीय हैं. विमान भारतीय वायु सेना के हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ. इसके बाद यात्रियों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए. यहां का पूरा माहौल देशभक्ति में सराबोर हो गया.
भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर ने एक बार फिर सफल ऑपरेशन करके देश का नाम गौरवान्वित कर दिया. वहीं, यात्रियों ने भारतीय वायु सेना को धन्यवाद दिया. इन यात्रियों में भारतीयों के अलावा अफगानी यात्री भी शामिल हैं. यात्रियों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. यात्रियों के चेहरों पर एक सुकून था. भारतीय वायु सेना ने एयरबेस से इनको गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम किया था. खुद और अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस करने के बाद भारत की धरती पर पहुंचे यात्री, अपने बच्चों को प्यार करते हुए भी दिखाई दिए.