नई दिल्ली/गाजियाबाद:सर्दी के बढ़ते पारे के साथ सांस संबंधी रोगियों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है. लगभग हर उम्र के लोग सांस व फेफड़े के रोग से प्रभावित हो रहे हैं. चिकित्सकों की सलाह है कि कुछ बातों का ध्यान रखकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है.
25 से 30 फीसदी रोगियों में इज़ाफ़ा
गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा हॉस्पिटल के वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ के के पांडेय ने बताया कि बदले मौसम में अस्पताल आने वाले रोगियों में 25 से 30 फीसदी इज़ाफ़ा हुआ है. नित्य प्रतिदिन की ओपीडी के साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे मरीज जिन्हें पहले से ही फेफड़ों की बीमारी या दमा है उनमें से कुछ को आईसीयू में भी एडमिट करना पड़ा है.