नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित किये. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में गाजियाबाद को पूरे देश में 19वां और उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त हुआ है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के मुकाबले 2020 में गाजियाबाद की रैंक में काफी गिरावट देखने को मिली है. वर्ष 2019 में गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में पहला और देश में 13वां पायदान प्राप्त हुआ था.
निगम महापौर का क्या है कहना
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: प्रदेश में 3 नंबर पर गाजियाबाद, देशभर में मिला 19वां स्थान - नगर निगम गाजियाबाद
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर निगम गाजियाबाद को देश में 19वां और यूपी में 3 स्थान प्राप्त हुआ है. जिसको लेकर निगम महापौर का कहना है कि शहर की रैंक में गिरावट का महत्वपूर्ण कारण कूड़े का निस्तारण ना हो पाना है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर निगम गाजियाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर 19वां स्थान एवं प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रोग्राम में गाजियाबाद को उचित स्थान प्राप्त नहीं हो सका. महापौर ने शहर की रैंक में गिरावट का महत्वपूर्ण कारण बताते हुए कहा कि माननीय एनजीटी के आदेश पर प्रताप विहार डंपिंग ग्राउंड बंद कर दिया गया. जिससे कूड़े का निस्तारण ना हो पाने के कारण गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त नहीं कर सका एवं मुझे पहले से ही लग रहा था. इस अवस्था में हम और आगे नहीं बढ़ रहे हैं, बल्कि रैंक में नीचे आ जाएंगे.