दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दहेज ना मिलने पर दमाद ने सास का किया अपहरण, लूटे 1.5 लाख - looted home

मुरादनगर थाना इलाके से दहेज के लिए सास का अपहरण करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दामाद पर घर में लूट का भी आरोप लगा है.

in law kidnapped mother in law and looted home

By

Published : Nov 7, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर थाना इलाके से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक दामाद ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर साथियों के साथ हथियार के बल पर सास का अपहरण कर लिया. जिसका विरोध करने पर ससुर को मारपीट कर के घायल कर दिया. ससुर ने दामाद पर घर में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया. पुलिस में दामाद सहित चार लोगों के खिलाफ ससुर ने शिकायत दर्ज कराई है.

2 साल पहले हुई थी शादी
बंगाल के कस्बा इस्लामपुर निवासी अशफाक मजदूरी करता है. वह हाईवे स्थित एक मकान में परिवार सहित किराए पर रहता है. उसने करीब 2 साल पहले अपनी बड़ी बेटी शबनम का निकाह एक युवक से किया था. मंगलवार को दमाद हथियारों से लैस होकर चार युवकों के साथ घर पहुंचा सास का अपहरण करके ले जाने लगा. जिसका ससुर ने विरोध किया तो उन्हें घायल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details