नई दिल्ली:मोदीनगर इलाके में सरिए से भरा अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा. जिसके बाद घर में सो रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. उन्हें शुरूआत में भूकंप का एहसास हुआ लेकिन वो सरिए से भरी ट्रक देखकर सहम गए.
गाजियाबाद में सरिए से भरा अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग - मोदीनगर
गाजियाबाद में सरिए से भरा एक अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा. जिससे घर में सो रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी लोग बाल-बाल बच गए.
घर में घुसा ट्रक
बाल-बाल बचे सभी लोग
हालांकि राहत की बात ये है कि घर में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए. अगर वो घर के बाहरी हिस्से में सो रहे होते तो उनकी जान जा सकती थी. पीड़ित ने बताया कि इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि एनएच-58 के पास जो यू-टर्न है वहां से ट्रक अनियंत्रित हो गया.