नई दिल्ली/गाजियाबादःशादी का कार्ड देने के बहाने कोई आपके घर में घुस सकता है और चोरी की वारदात को भी अंजाम दे सकता है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया है. जहां चोरों ने शादी का कार्ड देने के बहाने घर में प्रवेश किया और गहने-कैश लेकर फरार हो गए.
चोरों ने बकायदा चाय पीने की फरमाइश भी कर दी और इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाली घटना है. मामला विजय नगर में चरण सिंह कॉलोनी का है. चोरों ने कहा कि वह इस परिवार के रिश्तेदार हैं और शादी का कार्ड देना चाहते हैं. इसी बहाने वे अंदर चले गए, इसके बाद उन्होंने महिला से चाय की फरमाइश कर की.