दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे चोर, गहने और कैश ले उडे़ - चरण सिंह कॉलोनी

गाजियाबाद के विजयनगर से एक ऐसा वारदात सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. यहां चोरों ने शादी का कार्ड देने के बहाने घर में प्रवेश किया और गहने-कैश लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का दावा कर रही है.

In Ghaziabad Thieves entered the house on the pretext of giving a wedding card
गाजियाबाद चोरी

By

Published : Mar 1, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःशादी का कार्ड देने के बहाने कोई आपके घर में घुस सकता है और चोरी की वारदात को भी अंजाम दे सकता है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया है. जहां चोरों ने शादी का कार्ड देने के बहाने घर में प्रवेश किया और गहने-कैश लेकर फरार हो गए.

चोरों ने बकायदा चाय पीने की फरमाइश भी कर दी और इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाली घटना है. मामला विजय नगर में चरण सिंह कॉलोनी का है. चोरों ने कहा कि वह इस परिवार के रिश्तेदार हैं और शादी का कार्ड देना चाहते हैं. इसी बहाने वे अंदर चले गए, इसके बाद उन्होंने महिला से चाय की फरमाइश कर की.

गहने और कैश ले उड़े चोर

जैसे ही महिला चाय बनाने किचन में गई चोरो ने घर में रखा हुआ जेवर और नगदी खंगालना शुरू कर दिया. आरोप है कि चोरों के पास चाकू भी था. जिसकी वजह से महिला डर गई और कुछ नहीं कर पाई. इस दौरान चोरों ने किचन का दरवाजा भी बंद कर दिया था.

फर्जी रिश्तेदारों से सावधान!

एनसीआर में इस प्रकार की घटना से साफ हो गया है कि फर्जी रिश्तेदारों से सावधान रहें. नहीं तो आपके साथ भी ऐसी ही घटना हो सकती है. हालांकि पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details