नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंबदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा वारदात दिनदहाड़े की है, जब बीच सड़क से एक युवक से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन लूटकर ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेडा इलाके का है. ये इलाका दिन के समय काफी व्यस्त रहता है, लेकिन यहां पर दिनदहाड़े एक शॉप के सामने खड़े युवक से बदमाशों ने चेन छीन ली. युवक का नाम प्रमोद कुमार है, जो इसी इलाके में ही रहता है. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित अपने एक साथी के साथ रोड पर खड़ा रहता है, तभी पीछे से दो बाइक सवार आते हैं और उनसे सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.
लोग आनन-फानन में पीछा करने की कोशिश भी करते हैं, मगर बदमाश काफी तेज रफ्तार से भागने में कामयाब हो जाते हैं. दिनदहाड़े हुई वारदात 29 तारीख की है. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में चेन लूटकर भाग रहे थे बदमाश, सामने आकर खड़ी हो गई पुलिस, जानिए पूरा मामला