नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे. दरअसल जालसाजों ने एक कार दो बार बेच दी और वो भी बगैर कार मालिक की जानकारी. अब जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस जांच में जुटी है.
गाजियाबाद: जालसाजों ने 2 बार बेच दी कार, मालिक ने दर्ज कराई शिकायत - fraudsters sold the car twice
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में जालसाजों ने बगैर कार मालिक के जानकारी के दो बार कार बेच दी. जब कार मालिक को इसकी जानकारी मिली तो उसने शिकायत दर्ज करवाई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अमित सिंघल ने दर्ज करवाई शिकायत
कार मालिक अमित सिंघल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सेंट्रो कार उसके पास ही है. लेकिन उसकी कार ओएलएक्स पर किसी ने बेच दी है. उसके बाद वही कार दूसरी बार भी बेची गई है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब गाड़ियों को खरीददार गाड़ी नंबर के आधार पर कार मालिक के पास पहुंचे. आरटीओ ऑफिस से कार मालिक का पता लेकर जब खरीददार मुरादनगर पहुंचे तो कार मालिक को फर्जीवाड़े का पता चला और उसने फिर शिकायत दर्ज करवाई.