नई दिल्ली/गाजियाबादः पिता-पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वे स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे तभी किसी ने उन पर हमला कर दिया. उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
हमले के बाद पिता-पुत्र ने गाड़ी से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. इस बीच पुत्र दीपक डिवाइडर से टकराकर रोड पर गिर गया और चोटिल हो गया, दीपक के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है.