दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ऑडियो वायरलः होटल से मुफ्त खाना मंगवाने वाला दरोगा सस्पैंड - ऑडियो वायरल होने के बाद दाराेगा निलंबित

कौशांबी थाने में तैनात दरोगा को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर (Inspector suspended by SSP with immediate effect) दिया है. दरोगा पर आरोप है कि उसने होटल के कर्मचारी से मुफ्त में खाना मंगवाया था. खाने का बिल करीब चार हजार रुपये आया था. इससे जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने एक्शन लिया. ऑडियो में सुनाई दे रहा है, कि कैसे दरोगा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए होटल के कर्मचारी पर मुफ्त में महंगा खाना मंगवाने का दबाव (Daroga is pressurizing for free food )बना रहा है.

कौशांबी
कौशांबी

By

Published : Dec 3, 2021, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मामला कौशांबी थाने का है. यहां के दरोगा (अब निलंबित) विनोद कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा था, कि दरोगा एक होटल के कर्मचारी को फोन करके कहता है, कि उनके घर पर खाना पहुंचाना है.

बातचीत के दौरान होटल का कर्मचारी कहता है कि बिल काफी मोटा बन गया है. होटल का कर्मचारी रिक्वेस्ट करता है, दरोगा जी 'मैं पूरा खाना मुफ्त में नहीं भिजवा पाऊंगा. आप कहते हैं तो मैं थोड़ा सा डिस्काउंट दे देता हूं'.

ऑडियो वायरलः

दरोगा विनोद कुमार लगातार होटल कर्मचारी पर दबाव बनाता रहता है और कहता है

यह खाना परिवार के लिए मंगवाया है. इसका बिल मैं नहीं देना चाहता हूं. मैं तुम्हारे इलाके का चौकी इंचार्ज भी हूं, इसलिए मुफ्त में खाना भिजवाओ. मैं कहीं और तुम्हारा बिल का पैसा एडजस्ट करवा दूंगा.

होटल कर्मचारी कहता है

मैं तो छोटा सा मुलाजिम हूं, मुझे ऊपर जवाब देना पड़ता है. अगर मैं मुफ्त में खाना भिजवाउंगा, तो मुझे खुद होटल मालिक को हिसाब देते हुए बिल का रुपया जमा करना होगा'

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद से पकड़े गये एटीएम हैकर का खुलासा, कहा- 25 लाख रुपये और कार लेकर छोड़ा

इस पर भी दरोगा को शर्म नहीं आती है. रोगा कहता है, 'तुम्हें जो करना है वह करो, लेकिन मुझे मेरे परिवार के लिए मुफ्त में खाना भिजवाओ'. अंत में होटल कर्मचारी को मुफ्त का आर्डर भेजने के लिए मजबूर होना पड़ता है. बातचीत के दौरान दरोगा विनोद कुमार फूहड़ता से हंसता हुआ भी सुनाई देता है.

एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details