दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली एनसीआर में बारिश पर लगा ब्रेक तो AQI ने पकड़ी रफ्तार, प्रदूषण स्तर में हुई बढ़ोतरी - दिल्ली एनसीआर में बारिश

दिल्ली एनसीआर में बारिश तो रुक गई लेकिन इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने (AQI caught pace) लगा . एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) जिसे संक्षेप में AQI कहा जाता है यह बढ़ने लगा है. इस तरह दिल्ली, गाज़ियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. डालें एक नजर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद / नोएडा : दिल्ली एनसीआर में बारिश बंद होने के बाद कई इलाकों के प्रदूषण स्तर में मंगलवार और सोमवार की तुलना में बुधवार को काफी बढ़ोतरी देखने को मिली (AQI level increased) है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बदले मौसममें दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 120, गाज़ियाबाद का 140 (In Ghaziabad pollution increased), नोएडा का 141 और ग्रेटर नोएडा का 136 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंड की शुरुआत


दिल्ली एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर (AQI):

आनंद विहार, दिल्ली 198

वजीरपुर, दिल्ली 173

NSIT द्वारका, दिल्ली 130

लोनी, गाज़ियाबाद 158

इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद 180

सेक्टर 116, नोएडा 182

एक्यूआई 0-50 रहे तो सबसे अच्छा : एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, कार्बन मोनो और डाइआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.


प्रदूषण बढ़ने पर ये सावधानियां बरतें:-


• बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.

• घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.

• दमे के रोगी दवा का नियमित सेवन करें.

• दमे के रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.

• शाम को गर्म पानी का भाप लें.

• गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.

ये भी पढ़ें :- झमाझम बारिश के बाद बदला दिल्ली का मौसम, ट्रैफिक जाम से लोग हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details