दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन 3.0 में सड़कों पर बढ़ी हलचल

लॉकडाउन के तीसरे चरण में गाजियाबाद में सड़कों पर काफी हलचल देखने हो मिल रही है. गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. सब्जी मंडी में काफी भीड़ नजर आई और साथ ही लोग एक दूसरे के काफी करीब खड़े होकर सब्जियां खरीदते से नजर आए.

In gaziabad stir has increased on roads during lockdown 3.0
सड़कों पर बढ़ी हलचल

By

Published : May 7, 2020, 2:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई प्रकार की छूट दी गई है. गाजियाबाद में भी जिलाधिकारी ने औद्योगिक गतिविधियों समेत कई कार्यो के लिए सशर्त छूट दी है. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज चौथा दिन है.

लॉकडाउन 3.0 में सड़कों पर हलचल बढ़ गई
लॉकडाउन के तीसरे चरण में गाजियाबाद में सड़कों पर काफी हलचल देखने हो मिल रही है. लॉकडाउन के प्रथम और दूसरे चरण का जिले में सख्ती से सुनिश्चित कराया गया. लेकिन दोनों चरणों के मुकाबले तीसरे चरण में कम सख्ती दिखाई दे रही है. हाल ही में गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है. ऐसे में लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिस प्रकार लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है और सड़कों पर हलचल दिखाई देने लगी है. इससे कहीं ना कहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है. ईटीवी भारत की टीम ने जब गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी का जायजा लिया, तो यहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आयी. सब्जी मंडी में काफी भीड़ नजर आई और साथ ही लोग एक दूसरे के काफी करीब खड़े होकर सब्जियां खरीदते से नजर आए. अगर जल्द ही जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में सख्ती नहीं दिखाई, तो जिले में कोरोना वायरस पैर पसार सकता है. साथ ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details