नई दिल्ली/गाजियाबाद :केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद साेमवार काे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल (कौशाम्बी) में भर्ती कराए (central minister mahendra nath pandey tested covid positive) गए थे. यहां अब उनकी हालत स्थिर है. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की हालत स्थिर बनी हुई है. उनकी जांच रिपाेर्ट सामान्य स्तर की ओर बढ़ रही है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जा रहा है.
डॉ अर्जुन खन्ना ने बताया कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की बीमारी अब सही होने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्हें थोड़ी कमजोरी जरूर महसूस हो रही है लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ी है. अभी उनका इंट्रावेनस इंजेक्शन एवं ओरल दवाइयों से इलाज किया जा रहा है. कल उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जायेगा. डॉ आरके मणि, डॉ केके पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा, डॉक्टर सुमंतो चटर्जी और डॉ ए पी सिंह की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.