नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए मुरादनगर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय चंपा देवी में आश्रय स्थल बनाया गया है. जहां पर अनियमितताएं बरती जा रही थी, ईटीवी भारत की टीम ने जब आश्रय स्थल का रियलिटी चेक किया तो वहां पर मजदूरों ने बताया कि उनको आश्रय स्थल में खाना नहीं मिल रहा हैं.
खबर का असर: मुरादनगर आश्रय स्थल के सुधरे हालात, मजदूरों को मिल रहा खाना - मुरादनगर
ईटीवी भारत की खबर का असर मुरादनगर में बनाए गए आश्रय स्थल के सुधरे हालात, आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में राशन की व्यवस्था कर दी गई है और मजदूरों को दो वक्त बेहतर खाना मिल रहा है.
![खबर का असर: मुरादनगर आश्रय स्थल के सुधरे हालात, मजदूरों को मिल रहा खाना impact story on salter house reality cheak in ghaziabad muradnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7201408-thumbnail-3x2-muradnagar.jpg)
इसके बाद ईटीवी भारत ने मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया था और लगातार आश्रय स्थल के हालात पर नजर बनाए रखी थी, जिसके बाद मुरादनगर नगरपालिका परिषद ने आश्रय स्थल में रह रहें मजदूरों के खाने की व्यवस्था कराई और वहां पर पर्याप्त मात्रा में राशन रखवाया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आश्रय स्थल में मौजूद मजदूरों से की खास बातचीत.
राशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई
ईटीवी भारत को आश्रय स्थल के इंचार्ज सुन्दर ने बताया कि मुरादनगर नगरपालिका परिषद ने रोजाना मजदूरों के दो वक्त के खाने की व्यवस्था कर दी है. नगर पालिका मजदूरों का बहुत साथ दे रही है, उनके लिए साबुन और नहाने धोने की बेहतर व्यवस्था कर रखी है और नगरपालिका ने आश्रय स्थल में राशन की प्रयाप्त व्यवस्था कर दी है.