दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भारत के उद्योगों पर रूस-यूक्रेन जंग का असर, इंडियन इंडस्ट्रीज़ का एक्सपोर्ट प्रभावित - एग्रीकल्चर इक्विपमेंट और गारमेंट

यूक्रेन-रूसी हमले का असर भारत के कारोबार पर भी पड़ने लगा है. ग़ाज़ियाबाद इंडस्ट्रीज़ फ़ेडरेशन के मुताबिक गारमेंट्स और एग्रो इंस्ट्रूमेंट्स का निर्यात यूक्रेन को होता है. जो युद्ध के हालात में बंद हो गया है. इसके अलावा यूक्रेन से कुछ कच्चा माल आयात होता था. जिसके न आने से कच्चे माल की कीमत में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है.

impact-of-russia-ukraine-war-on-india-industries-exports-of-indian-industries-affected
impact-of-russia-ukraine-war-on-india-industries-exports-of-indian-industries-affected

By

Published : Feb 25, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:08 PM IST

गाज़ियाबाद: यूक्रेन पर रूस के हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को राजधानी कीव में धमाकों की कई आवाजें सुनी गयीं (Explosion heard in Ukrainian capital Kyiv). रूसी सैनिकों ने दूसरे दिन भी हमले जारी रखे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं. यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिसका असर भारत पर भी पढ़ता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारत में रह रहे उनके परिवार काफी चिंतित है. रूस द्वारा भारत पर किए गए हमले के बाद भारत में भी व्यापार प्रभावित होता नजर आ रहा है.

गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अंतर्गत तकरीबन 30 हज़ार औद्योगिक इकाईयां आती हैं. रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद गाजियाबाद में औद्योगिक इकाइयों पर क्या कुछ असर पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाज़ियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा से खास बातचीत की.

भारत के उद्योगों पर रूस-यूक्रेन जंग का असर, इंडियन इंडस्ट्रीज़ का एक्सपोर्ट प्रभावित

अरुण शर्मा ने बताया रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाजियाबाद के व्यापार पर भी काफी असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. गाज़ियाबाद से रूस और यूक्रेन में एग्रीकल्चर इक्विपमेंट और गारमेंट के आइटम बड़े स्तर पर एक्सपोर्ट होते हैं. केमिकल इंडस्ट्रीज में प्रयोग होने वाले कई प्रकार के केमिकल और पेट्रोलियम पदार्थ रूस और यूक्रेन से इंपोर्ट किए जाते हैं. जोकि गाजियाबाद की फैक्ट्रियों में उत्पादन में प्रयोग होते हैं. इंपोर्ट होने वाले रॉ मैटेरियल के दामों में हालात खराब होने के बाद तकरीबन 10 से 15% का इजाफा हुआ है. Chemical Raisin ₹78/Kg के दर से इम्पोर्ट होता था. जिसकी कीमत में हालात खराब होने के बाद इजाफा हुआ है. बाजार में Chemical Raisin की कीमत ₹115/Kg तक पहुँच गयी है. औद्योगिक इकाइयों के पास रूस और यूक्रेन से आने वाला रो मटेरियल थोड़ा बहुत स्टॉक में बचा है. जिससे उत्पादन हो रहा है अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आगे आने वाले समय में इसका उत्पादन पर असर पड़ सकता है. आशंका जताई जा रही है कि उत्पादन बंद भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे भारतीय: 'लोग डरे हुए हैं, पता नहीं अगले क्षण क्या होगा'

गाज़ियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया गाज़ियाबाद से रूस और यूक्रेन में एग्रीकल्चर इक्विपमेंट और गारमेंट के आइटम बड़े स्तर पर एक्सपोर्ट होते हैं. गाजियाबाद जनपद से रूस और यूक्रेन में एक सप्ताह में तकरीबन 100 करोड़ का रुपये माल एक्सपोर्ट होता है. दोनों देशों में हालात खराब होने के बाद एक्सपोर्ट प्रभावित हुआ है. माल डिस्पैच होना बंद हो गया है. जिससे कि अब औद्योगिक इकाईयों को उत्पादन बंद करना पड़ रहा है. जिले की तस्वीर बन जाऊं जोगी इकाइयां रूस और यूक्रेन में माल एक्सपोर्ट करती हैं. जोकि मौजूदा हालात से प्रभावित हो रही हैं. आगे आने वाले समय में इन औद्योगिक इकाइयों से जुड़े हुए वेंडर और सप्लायर भी प्रभावित हो सकते हैं. इस सप्ताह तकरीबन 100 करोड रुपए का एक्सपोर्ट ठप हो चुका है.

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details