नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी का वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने ख़बर दिखाई, जिसका अब असर देखने को मिला है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हजारों की भीड़ से मचा हड़कंप
दरअसल वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है. ऐसा लग रहा था जैसे आम दिनों से भी ज्यादा भीड़ लगी हो. जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए गए.