दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर से ही पढ़ें नमाज ताकि बचा रहे समाज- इमाम मुफ्ती जमीर बेग - गाजियाबाद के इमाम की अपील

गाजियाबाद शहर के इमाम मुफ्ती जमीर बेग ने रमजान को लेकर शहरवासियों से अपील की है कि रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है और लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए तमाम लोग रमजान के इस मुबारक महीने में अपने घरों में ही इबादत करें और मस्जिदों में बिल्कुल भी ना जाएं.

Imam of Ghaziabad city mufti zameer beg appealed to people to offer namaz at home
गाजियाबाद : घर से ही पढ़ें नमाज ताकि बचा रहे समाज : इमाम मुफ्ती जमीर बेग

By

Published : Apr 23, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर देश में 3 मई तक लाॅकडाउन है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान उल का मुबारक शुरू हो रहा है. इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में जाकर खुदा की इबादत करते हैं. इस महीने में कुरान शरीफ की तिलावत होती है. रमजान के मद्देनजर गाजियाबाद शहर के इमाम मुफ्ती जमीर बेग ने शहरवासियों से अपील की है.

लोगों से अपील करते इमाम मुफ्ती जमीर बेग

इमाम की शहरवासियों से अपील

गाजियाबाद शहर के इमाम मुफ्ती जमीर बेग ने रमजान को लेकर शहरवासियों से अपील की है कि रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है और लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए तमाम लोग रमजान के इस मुबारक महीने में अपने घरों में ही इबादत करें और मस्जिदों में बिल्कुल भी ना जाएं. रोजा भी घर पर ही खोलें, साथ ही रोजा खोलने के लिए किसी रिश्तेदार या पड़ोसी को ना घर बुलाएं और ना आने दें.

छत पर भी नमाज अदा करने की मनाही

उन्होंने अपील की है कि कोई भी छतों पर नमाज अदा ना करें, अगर कोई छत पर नमाज अदा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. कोरोना वायरस की महामारी को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन का साथ दें और डॉक्टर्स की सलाह को मानें. इस पाक महीने में दुआएं मांगें की जल्द दुनिया को इस महामारी से निजात मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details