दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के फरुख नगर से करोड़ों के अवैध पटाखे जब्त

फारुख नगर इलाके में गाजियाबाद पुलिस की तरफ से अवैध पटाखों के कारोबार पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, ताकि लोगों को विरोध करने पर पुलिस बल चुस्त दुरुस्त रहे.

illegal firecrackers seized from farrukh nagar by ghaziabad police
फारुख नगर अवैध पटाखे छापेमारी

By

Published : Oct 17, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः फारुख नगर इलाके में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी में करोड़ों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं. दिवाली से पहले इन पटाखों को एकत्रित किया जा रहा था. बता दें कि फारुख नगर इलाका पिछले कई दशकों से पटाखों के कारोबार के रूप में जाना जाता है, लेकिन बीते सालों में बढ़ते प्रदूषण के चलते एनजीटी और कोर्ट के आदेश के अनुसार, पटाखे बेचने संबंधी नियमों को सख्त कर दिया गया था.

फारुख नगर से करोड़ों के अवैध पटाखे जब्त

इसी दौरान फारुख नगर से कई अवैध पटाखे फैक्ट्रियां चलने की खबरें भी आई थी. बीते वर्षों की तरह यहां आज भी कार्रवाई हुई है. उप जिलाधिकारी और भारी पुलिस बल ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये कीमत के अवैध पटाखे पकड़े हैं. इलाके के घर-घर में जाकर प्रशासन और पुलिस ने पटाखे जप्त किए हैं. इन अवैध पटाखों को मौके से थोड़ी ही दूरी पर नष्ट भी करवा दिया गया है.

पूरा इलाका छावनी में तब्दील

कार्रवाई से पहले पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. किसी भी तरह का विरोध होने पर पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय था. इस कार्रवाई से अवैध पटाखे बेचने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा रहा. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details