नई दिल्ली/गाजियाबादः फारुख नगर इलाके में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी में करोड़ों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं. दिवाली से पहले इन पटाखों को एकत्रित किया जा रहा था. बता दें कि फारुख नगर इलाका पिछले कई दशकों से पटाखों के कारोबार के रूप में जाना जाता है, लेकिन बीते सालों में बढ़ते प्रदूषण के चलते एनजीटी और कोर्ट के आदेश के अनुसार, पटाखे बेचने संबंधी नियमों को सख्त कर दिया गया था.
इसी दौरान फारुख नगर से कई अवैध पटाखे फैक्ट्रियां चलने की खबरें भी आई थी. बीते वर्षों की तरह यहां आज भी कार्रवाई हुई है. उप जिलाधिकारी और भारी पुलिस बल ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये कीमत के अवैध पटाखे पकड़े हैं. इलाके के घर-घर में जाकर प्रशासन और पुलिस ने पटाखे जप्त किए हैं. इन अवैध पटाखों को मौके से थोड़ी ही दूरी पर नष्ट भी करवा दिया गया है.