दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

24 घंटे के अंदर गाजियाबाद में हथियार की तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहां से 24 घंटे में अवैध हथियारों की तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं. इसके अलावा उन्हें बनाने का साजो-सामान भी पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर....

अवैध हथियार के साथ कई गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ कई गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2022, 11:12 PM IST

गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहां से24 घंटे में अवैध हथियारों की तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं. इसके अलावा उन्हें बनाने का साजो-सामान भी पकड़ा गया है. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि इन हथियारों को बनाने के लिए कुछ दुकानों से रॉ मैटेरियल लाया जा रहा था. उन दुकानों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. इन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि फैक्ट में छापेमारी के दौरान तीन आरोपी पकड़े गए हैं. यह आरोपी तमंचा रिपेयर करने का काम करते थे. पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद लोनी बॉर्डर के सेवाधाम इलाके में रेड की गई. तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में तमंचे बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया है कि तमंचा बनाने के लिए रॉ मटेरियल खरीदते थे. पुलिस उन दुकानों पर भी जल्द शिकंजा कसेगी.

गाजियाबाद में हथियार की तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़


ये भी पढ़ें:IGI एयरपोर्ट से गोल्ड तस्करी करते एयरपोर्टकर्मी सहित तीन गिरफ्तार



इससे पहले बीते गुरुवार को भी गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों की 2 फैक्ट्रियां पकड़ी थी. जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. इन हथियारों को देश की राजधानी दिल्ली और आसपास में सप्लाई किए जाने की योजना थी. 24 घंटे में लोनी बॉर्डर इलाके में हुई अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर यह तीसरी कार्रवाई है. ऐसे में सवाल यह है कि एनसीआर में इतनी भारी मात्रा में हथियार बनाने का काम किसके इशारे पर किया जा रहा है. इसके पीछे कोई बड़ी साजिश को अंजाम देने का मकसद तो नहीं है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details