नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग ने एक और सफलता हासिल की है. यहां निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता रंगनानी एवं आबकारी निरीक्षक टीएस ह्यांकि और उनकी टीम ने कोतवाली नगर थाना पुलिस के साथ लगती सिविल लाइन मेट्रो होल सेल के पास एक ट्रक से फायर ब्राण्ड के लेबल लगी 390 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
गाजियाबाद: 390 पेटी अवैध शराब जब्त, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - ट्रक ड्राइवर
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
390 पेटी अवैध शराब जब्त
जारी रहेगा नशा तस्करों को पकड़ने का सिलसिला
जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में निरंतर रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है. जो आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा. जनपद में अवैध शराब के धंधे में जो भी व्यक्ति पाया जाएगा, उसके खिलाफ इसी तरह से कठोर कार्रवाई की जाएगी.