नई दिल्ली/गाजियाबाद:गुरुवार को मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर पहुंचे. यहां का उन्होंने 3 दिन लगातार दूसरी बार जायजा लिया है. अधिकारियों की चिंता दिल्ली के करावल नगर को लेकर है.
IG प्रवीण कुमार ने लिया लोनी बॉर्डर का जायजा लोनी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर का इलाका दिल्ली के करावल नगर से सटा हुआ है और सबसे ज्यादा हिंसा भजनपुरा और करावल नगर में ही हुई. जिसकी वजह से गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई हैं. 3 दिन से लगातार करावल नगर से आने वाला रास्ता गाजियाबाद पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए बंद किया हुआ है. इसके अलावा लोनी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग की गई है.
3 दिन में दूसरी बार पहुंचे IG ने दिए निर्देश
मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने सभी अधिकारियों को यहां बुलाया. जिसमें डीएम और एसएसपी भी शामिल थे और उनको दिशा निर्देश दिए गए. दिशा निर्देशों के तौर पर साफ कहा गया है कि दिल्ली से कोई भी प्रदर्शनकारी, उग्र होता हुआ गाजियाबाद में प्रवेश करने की कोशिश करता है, तो उस पर सख्ती बरती जाए. एक तरफ दिल्ली में भी उपद्रवी को देखते ही उस पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश है, तो वहीं गाजियाबाद पुलिस भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
लोनी बॉर्डर इलाके में करावल नगर की तरफ से ही 2 दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने गाजियाबाद में घुसने की कोशिश की थी, जिनको पुलिस ने खदेड़ दिया था. प्रदर्शनकारी दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ कई बार पत्थरबाजी भी कर चुके हैं. इस लिहाज से यह इलाका काफी संवेदनशील हो जाता है और इसीलिए बार-बार आईजी यहां दौरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.