दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

IAS अधिकारी ने UP मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने किया शीर्षासन, अधिकारी हुए हैरान! - Shirshasan

एक सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारियों के बीच जब नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने शीर्षासन किया तो सभी अधिकारी ताली बजाने पर मजबूर हो गए.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने किया शीर्षासन

By

Published : Jul 16, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 10:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में नगर निगम आयुक्त दिनेश चंद्र ने पूरी दक्षता के साथ शीर्षासन कर सभी अधिकारियों को हैरान कर दिया. उत्तरप्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू भी ध्यान मग्न होकर दिनेश चंद्र को शीर्षासन करते देख रहे थे.

45 मिनट तक शीर्षासन कर सकते
बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त दिनेश चंद्र का नाम लगातार 45 मिनट तक शीर्षासन करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. एक सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारियों के बीच जब नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने शीर्षासन किया तो सभी अधिकारी ताली बजाने पर मजबूर हो गए.

45 मिनट तक शीर्षासन करने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड


इस संबंध में नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच खुद को स्वस्थ रखने के लिए शीर्षासन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रतिदिन कुछ समय के लिए योग अवश्य करना चाहिए. वह खुद लगातार 45 मिनट तक शीर्षासन कर सकते हैं, जिस कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

योग दिवस पर भी किया था शीर्षासन
बता दें कि इससे पहले नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने योग दिवस के अवसर पर ही शीर्षासन कर सभी अधिकारियों को हैरानी में डाल दिया था. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी नगर आयुक्त की प्रशंसा की थी.

Last Updated : Jul 16, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details