पत्नी की लाश के लिए पति 8 दिनों से काट रहा है 2 राज्यों के प्रशासन का चक्कर - husband did not get deadbody of wife in ghaziabad
8 दिनों से एक पति अपनी पत्नी की लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है, लेकिन लाश नहीं मिल पाई है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले 8 दिनों से एक पति अपनी पत्नी की लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए दिल्ली और गाजियाबाद के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है, लेकिन लाश नहीं मिल पाई है. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके से जुड़ा है. पेशे से टैक्सी ड्राइवर हरजीत की पत्नी ने 23 तारीख को पंखे से लटककर सुसाइड का प्रयास किया था. महिला को लोनी के अशोक विहार से दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, तब से शव दिल्ली के अस्पताल में ही रखा हुआ है.