दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नशे के शाैक काे पूरा करने के लिए दंपती करने लगा चाेरी - कश्मीरी गेट थाना पुलिस दंपती गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का जेवरात बरामद किये गये हैं.

husband wife arrested in theft in delhi
husband wife arrested in theft in delhi

By

Published : Oct 16, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्लीः कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राहुल और काजल के रूप में हुई है. दोनों नशे के आदी हैं, जिसे पूरा करने के लिए कथित रूप चोरी करने लगे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से चोरी के जेवर बरामद किए गए हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 13 अक्टूबर की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने इन दंपतियों को स्कूटी पर आते देखा. आरोपियों ने हेलमेट नहीं पहना था. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से काफी जेवरात बरामद हुए. जिसमें छह सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, पांच झुमके और अंगूठी बरामद हुई.

तलाशी के बाद पुलिस टीम ने दंपती की गिरफ्तारी की सूचना कश्मीरी गेट थाने को दी, जिसके बाद दोनों से पूछताछ की गई. आरोपी दंपती ने बताया कि वह दोनों पति-पत्नी हैं. उनके पास से मिली स्कूटी राहुल के नाम पर पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें:-कश्मीरी गेटः मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 11 अक्टूबर को संत नगर बुराडी इलाके में चोरी को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से मिले जेवर बरामद कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details