नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी से सटेगाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर तीन तलाक देने की धमकी दी है. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
युवक ने धोखे से की दूसरी शादी, सच सामने आया तो पत्नी को दी तीन तलाक की धमकी - ghaziabad triple talaq news
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर तीन तलाक देने की धमकी दी है. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है कि उसके पति की पहले से एक पत्नी है जिसके बारे में उसे जानकारी नहीं दी गई.
दरअसल गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रहने वाले शख्स ने 21 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी करीब 21 महीनों से साथ रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले पत्नी को पति पर शक हुआ तो उसने पति का पीछा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सच सामने आया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की एक और पत्नी है और यह बात उसे शादी के समय नहीं बताई गई थी. जैसे ही यह सच सामने आया तो पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर तीन तलाक देने की धमकी दे डाली. आरोपी और पीड़िता का एक छोटा बच्चा भी है.
एसपी देहात इराज राजा के मुताबिक, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब पति की पहली शादी की करतूत सामने आई तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. यही नहीं अपने मासूम बच्चे को भी धक्का दिया. इसके अलावा ट्रिपल तलाक की भी धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.