दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मासूम के सामने ही पिता ने मां का रेत दिया गला, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी - बच्ची के सामने सौतेले पिता ने की मां की हत्या

गाजियाबाद के हिंडन विहार (Hindon Vihar) में एक पति ने पत्नी की हत्या (Husband Killed Wife) कर दी है. पारिवारिक कलह में घटना को अंजाम दिया गया है. पत्नी की गर्दन रेतने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

husband slit throat of wife in ghaziabad
पारिवारिक कलह में पति ने रेता पत्नी का गला

By

Published : Nov 28, 2021, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या (husband slit throat wife) कर दी और फरार हो गया. जिस समय इस वारदात को अंजाम दी गई, उस समय घर में मासूम बच्ची भी मौजूद थी. मासूम बच्ची के सामने ही उसकी मां को सौतेले पिता ने मौत (husband killed wife in ghaziabad) के घाट उतार दिया. सबसे ज्यादा हैरत की बात यह है कि शादी को महज डेढ़ महीने ही बीता था. पति और पत्नी दोनों ने अपने पहले जीवनसाथी को छोड़कर दूसरी शादी की थी.

मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार (Murder in Hindon Vihar) इलाके का है. करीब डेढ़ महीने पहले तलाकशुदा शमशाद ने तलाकशुदा महिला शहाना से शादी की थी. शादी के बाद शहाना अपने साथ पहले पति से हुई मासूम बच्ची को लेकर शमशाद के घर आ गई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच देर रात पति और पत्नी में मामूली बात पर लड़ाई हो गई. इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई. गुस्से में पति शमशाद ने पत्नी शहाना को सब्जी काटने वाले औजार से गला काट कर मौत (Murder With vegetable cutting tools) के घाट उतार दिया. इस दौरान मासूम बच्ची ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की. लेकिन बेरहम सौतेले पिता शमशाद पर हत्या का जुनून सवार था. बच्ची के सामने ही उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.

गाजियाबाद में पति ने रेता पत्नी का गला

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः सैलरी नहीं मिली तो चेन स्नैचिंग का प्रयास, पकड़े जाने पर पब्लिक ने तबीयत से कूटा

मासूम बच्ची अब इस दुनिया में अकेली रह गई है. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची ने बताया कि सौतेले पिता शमशाद दिल्ली जाकर रहना चाहते थे. लेकिन बच्ची की मां ने एतराज जताया. क्योंकि बच्ची की पढ़ाई गाजियाबाद में चल रही थी. इसी बात पर झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया. वहीं, पुलिस का दावा है कि आरोपी शमशाद की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details