दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को भी मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - पत्नी को गोली मारी गाजियाबाद

गाजियाबाद जिले में एक पति ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी और फिर खुद को भी गोली मार ली. दोनों को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Husband shot himself after shot his wife in ghaziabad
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को भी मारी गोली

By

Published : Nov 14, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:01 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में छोटी दिवाली पर पति ने खौफनाक वारदात अंजाम देते हुए पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद पति ने खुद को भी गोली मार ली. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. इलाके के रहने वाले रिंकू नाम के युवक ने पत्नी काजल को घरेलू विवाद में गोली मार दी. दोनों को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को भी मारी गोली


काजल के परिवार ने लगाए आरोप
काजल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फोर्टिज़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. काजल का परिवार काफी गुस्से में है और वह अपनी तरफ से मुकदमा लिखवाने की बात कह रहे हैं. काजल के परिवार ने आरोप लगाया है कि पहले भी काजल का अपने पति से झगड़ा हो चुका था, इसकी शिकायत भी की जा चुकी थी. भाई ने आरोप लगाया है कि काजल के ससुराल वाले भी पति के साथ मिले हुए हैं.

दोनों की हालत गंभीर

हालांकि अभी तक पति रिंकू की हालत के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन शुरुआती सूचना के मुताबिक पति की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है. रिंकू का परिवार शालीमार गार्डन में ही रहता है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पत्नी काजल का परिवार दिल्ली का रहने वाला है. काजल के भाई और परिवार के लोग भी मोहन नगर अस्पताल पहुंचे, जहां से काजल को फोर्टिज़ अस्पताल ले जाया गया. गम में डूबा हुआ काजल का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. वहीं रिंकू का परिवार भी उसके होश में आने का इंतजार कर रहा है. रिंकू के होश में आने के बाद ही पुलिस भी पूरी जानकारी ले पाएगी और पता चल पाएगा कि वारदात अंजाम देने के पीछे कारण क्या रहा.


Last Updated : Nov 14, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details