नई दिल्ली/गाजियाबाद: पैसे की चाहत होना अच्छी बात है, लेकिन जब पैसे की चाहत में कई लोग अपनों का खून बहाने में संकोच नहीं करते. ऐसा ही एक मामला दिल्ली NCR से सामने आया है. जहां बीमे की रकम पान के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की सुपारी दे डाली.
उल्टी पड़ी बाजी
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में अजय यादव नाम शख्स ने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया. वजह बनी बीमे की रकम. पुलिस की मानें तो आरोपी ने पहले पत्नी का बीमा करवाया और फिर उसकी मर्डर की साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय यादव ने एक सुपारी किलर को हायर किया, जिसको अजय की पत्नी को ऐसे मारना था कि वो एक्सीडेंट लगे और अजय को बीमा के पैसे मिल जाएं. सब कुछ प्लान के मुताबिक चला. जैसे ही सुपारी किलर अजय की पत्नी को मारने पहुंचा, मामले में ट्विस्ट आ गया.
नहीं मार सका सुपारी किलर